नाज सिद्दीकी
नई दिल्ली। के नटराजन ने भारतीय तटरक्षक महानिदेशक के रूप में रविवार को पद संभाला। उन्होंने राजेंद्र सिंह की जगह ली है। इस नियुक्ति से पहले नटराजन वेस्टर्न सीबोर्ड के कोस्ट गार्ड कमांडर थे, जिसे संवेदनशील माना जाता है क्योंकि यह गुजरात तट पर पाकिस्तान से लगने के साथ-साथ दक्षिण में केरल तक फैला हुआ है। नटराजन 1984 में बल में शामिल हुए थे और तब से वह कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं।
के नटराजन ने संभाला भारतीय तटरक्षक महानिदेशक का पद