मुजाहिद खान
नई दिल्ली। असम में जापानी इंसेफ्लाइटिस के मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने हालात का जायजा लेने के लिए रविवार को वहां एक केंद्रीय टीम भेजी है। हर्ष वर्द्धन ने मंत्रालय को निर्देश दिया कि राज्य को सभी तरह की सहायता और सहयोग मुहैया किया जाए। उन्होंने कहा, मैं स्थिति पर करीबी नजर रख रहा हूं। स्वास्थ्य मंत्रालय असम सरकार के साथ मिलकर जापानी इंसेफ्लाइटिस की रोकथाम के प्रबंधन के लिए काम कर रहा है, ताकि राज्य में इसके मामले नहीं बढ़े। मंत्री ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस रोग की पहचान और इस पर नजर रखने से संबंधित सभी तरह की तकनीकी किट और जरूरी चीजें राज्य सरकार को मुहैया कर रही है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार के नेतृत्व में नेशनल वेक्टर बोर्न डिजिज कंट्रोल प्रोगाम, नई दिल्ली के अधिकारियों की एक टीम असम रवाना हुई है।
असम में जापानी इंसेफ्लाइटिस के मामले सामने आने के बाद हर्षवर्धन ने एक टीम रवाना की