मो. अनस सिद्दीकी
नई दिल्ली। 5.5 बिलियन दीनार (1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के वार्षिक टर्नओवर वाले समूह के संस्थापक व चेयरमैन, रिज्वान सजन उन पहले विदेषियों में षामिल हो गए हैं, जिन्हें 10 वर्शीय यूएई रेजिडेंस वीजा मिला है। यूएई ने ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए देश की अर्थव्यवस्था को उदार बनाया है।
उन्हें 10 वर्षीय वीजा मिला है, जो उनके पासपोर्ट पर स्टांप द्वारा अंकित कर दिया गया है। यह वीजा दुबई में जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ रेजिडेंसी एवं विदेशी मामले (जीडीआरएफए) द्वारा प्राप्त हुआ।
नॉन-रेजिडेंट इंडियन (एनआरआई) इंटरप्रेन्योर, रिज्वान सजन आजीविका अर्जित करने और 1993 में डेन्यूब बिल्डिंग मटेरियल्स ट्रेडिंग की स्थापना करने के लिए सन 1991 में 30 वर्ष की आयु में यूएई आए।
2018 में डेन्यूब ग्रुप बिल्डिंग मटेरियल्स, रियल ईस्टेट, होम डेकोर एवं इंटीरियर, फैशन रिटेल, मैनुफैक्चरिंग, ज्वायनरी तथा फूड एवं बेवरेज रिटेल सहित पांच से ज्यादा सेक्टरों में काम करने वाली दस कंपनियों के समूह में विकसित हो गया। जब कंपनी ने पिछले साल अपना रजत जयंती उत्सव मनाया, तब इन कंपनियों का वार्षिक टर्नओवर 5.5 बिलियन दीनार (1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का था। आज उनकी नेटवर्थ 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर (3.67 बिलियन दीनार) से ज्यादा अनुमानित है।
डेन्यूब ग्रुप के फाउंडर एवं चेयरमैन, रिज्वान सजन ने कहा कि यह हमारे लिए यादगार क्षण है, जिसका इंतजार हम लंबे समय से कर रहे थे। मैं ऑलमाईटी और यूएई की विजनरी लीडरषिप का आभारी हूँ, कि उन्होंने मुझे 10 साल का वीजा दिया। यह यूएई की अर्थव्यवस्था में नए अध्याय की शुरुआत है, क्योंकि इसने निवेश आकर्षित करने के लिए अर्थव्यवस्था का उदारीकरण करना शुरू किया है। दस साल के वीजा, अर्थव्यवस्था के चयनित सेक्टरों में कंपनियों का 100 फीसदी स्वामित्व और अंत में स्थायी नागरिकता जैसे अभियान उल्लेखनीय प्रगतियां हैं, जो अवसरों की इस भूमि से हमारे संबंधों को परिभाषित करेंगी।
यूएई ने एनआरआई बिजनेसमैन रिज्वान सजन को इिया 10 साल का वीजा