अपराध संवाददाता
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान संदीप (18) के रूप में हुई है। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार संदीप परिवार के साथ सुल्तानपुरी इलाके में रहता है। बीती रात करीब 10.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से युवक को नीचे उतारकर तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक ने की खुदकुशी