अपराध संवाददाता
नई दिल्ली। सीआईएसएफ की टीम ने सोमवार तड़के मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर सुरक्षा जांच के दौरान दस लाख रुपये से ज्यादा कीमत की विदेशी करेंसी बरामद की। मुंबई से दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची तंजानिया मूल की महिला ने अपने पास 14 हजार 330 अमेरिकी डॉलर बरामद किया, जिसके संदर्भ में उक्त महिला जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाई। फिलहाल आरोपित महिला को जब्त करेंसी के साथ कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने दिल्ली में बताया कि सोमवार तड़के करीब पौने चार बजे मु बई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर सुरक्षा जांच में तैनात सीआईएसएफ की एएसआई नेहा ने एक विदेशी महिला यात्री के कपड़ों में छुपाकर रखा गया 8 हजार 130 अमेरिकी डॉलर बरामद किया। जिसके बाद महिला और उसके बैग की ठीक से जांच की गई, जिसमें 6 हजार 200 डॉलर और बरामद किए गए, जिसकी भारतीय करेंसी में कीमत 10 लाख 5 हजार 106 रुपए बताई जा रही है। महिला की यात्री की पहचान नास्सीब साबिहाब्दी के तौर पर की गई है, जो तंजानिया की निवासी है। वह मु बई से लाईट सं या एफजेड-5446 से दुबई जाने वाली थी। फिलहाल मामले की जांच कस्टम विभाग कर रही है।
सीआईएसएफ ने जब्त की विदेशी करेंसी, महिला गिरफ्तार