अपराध संवाददाता
नई दिल्ली। रोहिणी जिले के साउथ रोहिणी इलाके में स्थित एक मॉल की पांचवी मंजिल से एक युवक संदिग्ध हालत में कूद गया। जिसकी अस्पताल में हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर युवक के बयान लेने की कोशिश कर रही है। पुलिस युवक के ऑफिस कर्मचारियों और परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान पवन बुद्धिराजा के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ सेक्टर-16 में रहता था। पीसीआर को शुक्रवार साढ़े 11 बजे रिंग रोड मॉल की पांचवीं मंजिल से युवक के कूदने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुुंची तो पता चला कि उसके साथ पवन नामक युवक को गंभीर हालत में जयपुर गोल्डन अस्पताल ले गए हैं। पुलिस अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने पवन की हालत गंभीर बताई। शुक्रवार देर शाम डॉक्टरों ने पवन का ऑपरेशन किया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पवन को मॉल की पांचवी मंजिल पर शेयर मार्केट का ऑफिस था जिसमें वह पिछले करीब चार पांच साल से नौकरी कर रहा था। घटना के वक्त वह बाहर आया और कूद गया था। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में भी ली है। हादसा है या फिर खुदकुशी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्ध हालत में मॉल की पांचवी मंजिल गिरा युवक