मो. इमरान खान
नई दिल्ली। जाने माने सवोर्दयी नेता व जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व वाली जनता पार्टी के बिहार के अध्यक्ष रह चुके दीनानाथ प्रबोध राष्ट्रवादी जनता पार्टी के संरक्षक बनने की स्वीकृित प्रदान की है। संत बिनोबा भावे के सानिध्य में काम कर चुके प्रबोध से राष्ट्रवादी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल भारती ने मिलकर यह अनुरोध किया था। भारती खुद बिहार के मघेपुरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस को जारी बयान में अनिल भारती ने बताया है कि देश के जाने-माने सवोर्दयी नेता दीनानाथ प्रबोध के राजपा के संरक्षक पद स्वीकार करने से पार्टी मजबूत होगी। भारती ने यह भी कहा कि बचे हुए लोक सभा चुनाव में राजपा समान विचारधारा वाली अन्य पाटिर्यो को अपना बिना कोई शर्त समथर्न देगी।
राष्ट्रवादी जनता पार्टी के संरक्षक बने सवोर्दयी नेता दीनानाथ प्रबोध