कार्यालय संवाददाता
नई दिल्ली। साहित्य अकादमी द्वारा बच्चों को रचनात्मक लेखन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर साल किस्सा-ओ-कलम कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस बार वार्षिक रचनात्मक कार्यशाला के तीसरे संस्करण का आयोजन 20 मई को अकादमी परिसर में किया जाएगा। इस दौरान बच्चे हिन्दी और अंग्रेजी में अपना लेखन कौशल दिखा सकेंगे। इस पांच दिवसीय(20 से 24 मई तक आयोजित होने वाली) कार्यशाला में प्रतिभाग के लिए बच्चों की उम्र सीमा नौ से 16 वर्ष रखी गई है। प्रतिभागियों की संख्या भी 50 तय की गई है। इस दौरान पूर्व में कार्यशाला में भाग लेने वालों को आवेदन नहीं करने को कहा गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 मई तय की गई है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म साहित्य अकादमी की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। वहीं प्रतिभागियों की अंतिम सूची 16 मई को अकादमी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों को अंत में भागीदारी का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
किस्सा-ओ-कलम के तीसरे संस्करण का आयोजन 20 मई से