अपराध संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तरी जिले के तिमारपुर इलाके स्थित गेस्ट हाउस में करंट लगने से होटल स्टाफ की मौत हो गई। घटना के दौरान होटल स्टाफ गेस्ट के लिए बने कमरे के कूलर में पानी भरने के लिए गया हुआ था, जिस दौरान उसे करंट लगा। पुलिस के अनुसार पुलिस को घटना की जानकारी रविवार देर मिली जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक तिब्बत का रहने वाला था और दिल्ली में मजनू का टीला इलाके में रहता था। वह तिमारपुर में बने अमा रैबफेल गेस्ट हाउस में काम करता था। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात पीसीआर कॉल पर जानकारी मिली थी कि गेस्ट में एक लड़के का शव मिला है। इसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। गेस्ट हाउस में कमरा सं या 509 के पीछे लड़के का शव मिला, जिसके आसपास कुछ खुली हुई बिजली की तारें थीं। बताया जा रहा है कि डोलकर कूलर में पानी भरने गया था, जिस दौरान वह तारों के संपर्क में आ गया। हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
करंट लगने से गेस्ट हाउस में रिसेप्शनिस्ट की मौत