एम. नफीस सलमानी
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में आर्म्स सप्लायर से दोस्ती कर धंधे में उतरे बदमाश को द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने चार पिस्टल, एक देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश हथियार को दिल्ली व एनसीआर में सक्रिय गैंग के बदमाशों को बेचता था। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर धंधे से जुड़े लोगों की गिर तारी का प्रयास कर रही है।
डीसीपी ऐंटो अल्फोंस ने बताया कि बदमाश की पहचान जाफरपुर कलां निवासी सुमित खरब (26) के रूप में हुई है। चुनाव को देखते हुए द्वारका इलाके में पुलिस की टीम सक्रिय बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान सेक्टर-23 थाने में तैनात एएसआई रंधावा को हथियार तस्कर सुमित खरब के बारे में जानकारी मिली कि वह चुनाव के दिन हथियार की खेप पहुंचाने के लिए द्वारका आने वाला है। सूचना मिलते ही एसीपी राजेंद्र सिंह के देखरेख में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने वर्धमान मॉल के पास मुंढेला खुर्द निवासी सुमित को गिरफ्तार कर लिया। वह लैपटॉप बैग में हथियार रखकर सप्लाई करने जा रहा था।
पूछताछ में सुमित ने बताया कि दस साल पहले उसके पिता की मौत हो गई। उसके पिता किसान थे। पिता की मौत के बाद वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाया और खेतों में काम करने लगा। इस दौरान वह नशे का आदी हो गया और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगा। इस दौरान वह कई गैंग के बदमाशों के संपर्क में आया। 2014 में बहादुरगढ सदर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। वर्ष 2017 में द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने उसे अवैध हथियार के साथ पकड़ा था। तिहाड़ जेल में रहने के दौरान उसकी मुलाकात खुर्जा यूपी निवासी आरूष से हुई। जो अवैध हथियार की तस्करी के आरोप में जेल में बंद था। उसने जेल में उससे दोस्ती की और मुनाफे के लिए दोनों ने मिलकर हथियार तस्करी के लिए हाथ मिला लिया।
हथियार तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद