इन्द्र मोहन सिंह
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने रक्षा मंत्रालय को सशस्त्र बलों के हथियारों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण की मांग करने वाली एक अर्जी पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। पीठ ने कहा, हमारा मत है कि इस मामले पर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा गौर किया जाए। अधिकरण ने कहा, यह बड़ी सराहनीय बात होगी कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सचिव संबंधित प्रतिष्ठानों से पर्यावरण नियमों के अनुपालन पर तथ्यों एवं स्थिति का पता लगाकर इस मामले में तीन महीने ई-मेल से स्थिति रिपोर्ट दर्ज करें। याचिकाकर्ता सेवानिवृत्त एयर मार्शल अनिल चोपड़ा के अनुसार सशस्त्र बलों के कुछ प्रतिष्ठानों के पास खासकर वन्य क्षेत्रों में पारिस्थितिकी मुद्दों पर ज्ञान नहीं है और वे पर्यावरण चुनौतियों के हल से अनभिज्ञ हैं। उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट निगरानी समिति में भी काम कर चुके चोपड़ा की अर्जी में कहा गया है कि सैन्य हथियारों, घरेलू, औद्योगिक, जैविक, अस्पताल और इलेक्ट्रॉनिक गतिविधियों से निकल रहे कचरे का जनस्वास्थ्य एवं पर्यावरण के हित में वैज्ञानिक रूप से निस्तारण करने की जरूरत है।
एनजीटी ने रक्षा मंत्रालय से कहा: सशस्त्र बलों के पर्यावरण मानकों के अनुपालन पर रिपोर्ट सौंपे