नाज सिद्दीकी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली इलाके में कार चालक ने दो वाहनों को टक्कर मारने के बाद एक महिला को काफी दूरी तक घसीटा। बाद में कार एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। महिला की अस्पताल में मौत हो गई जबकि बवाना इलाके में एक हिट एंड रन मामले में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार, समयपुर बादली सड़क हादसे में मृतक महिला की पहचान कृष्णा (32) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ गांव सिरसपुर इलाके में रहती थी। पति राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया गुरुवार रात नौ बजे उसकी पत्नी घर के सामने बनी सीढ़ियों पर बैठी थी जबकि वह घर के मैन दरवाजे पर खड़ा था। पड़ोस में ही रहने वाला प्रशांत अपने चाचा रवि की कार लेकर निकाला। पहले स्कूटी और बाइक को जबर्दस्त टक्कर मारी। कृष्णा ने जब बचने की कोशिश की तो कार की चपेट में आने से उसे काफी दूरी तक घसीटता हुआ ले गया। चिल्लाने पर प्रशांत जब तक कार रोकता, कार एक पेड़ से टकराकर रूक गई। कार के नीचे से काफी मुश्किल से कृष्णा को खून से लथपथ हालत में बाहर निकाला। पीसीआर को हादसे की जानकारी देने के बाद कृष्णा को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रशांत को हिरासत में लेकर कार जब्त कर ली। वहीं बवाना इलाके में हुए हादसे में मृतक की पहचान सुगन झा (38) के रूप में हुई। पुलिस अनुसार गुरुवार रात आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि बवाना प्रहलादपुर वाला रोड से इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ जाते समय सर्विस रोड पर एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़े युवक को महर्षि वाल्मिकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो अलग-अलग हुए सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत