मो. अनस सिद्दीकी
नई दिल्ली। दिल्ली में हुए रविवार को लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री विजय गोयल सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कल (रविवार) वोटिंग के दौरान कई शहरों में लोगों से बात-चीत करने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि भाजपा के सातों प्रत्याशी अपना विजय परचम लहराने जा रहे हैं।
विजय गोयल ने बताया कि जब हमने मतदाताओं से यह पूछा कि आप मोदी को क्यों वोट देना चाहते हैं तो उन मतदाता का कहना था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और जीएसटी जैसे कड़े कदम देश के हित में उठाने से बहुत खुश हैं। इसलिए वे ऐसा प्रधानमंत्री चाहते हैं जो देश के हित में कठोर कदम उठाने की क्षमता रखता हो।
गोयल ने एक सोमवार को एक बयान में कहा कि भाजपा दिल्ली के अंदर सातों सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है, क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मुस्लिम वोट पाने के लिए आपस में ऐसी होड़ मचाती रहीं कि उन्होंने दूसरों को अनदेखा कर दिया। उन्होंने कहा कि यह दोनों दल भाजपा और मोदी पर हमला करते रहे और प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद, नक्सलवाद और पाकिस्तान पर हमले के साथ-साथ जनता के हितों के मुद्दे पर बात करते रहे हैं। आप और कांग्रेस के नकारात्मक कैंपेन करने से इन लोगों को इस चुनाव में काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि इन चुनाव में भाजपा ने राष्ट्रीय मुद्दों पर फोकस किया। इससे पार्टी को दिल्ली में लाभ मिलेगा। गोयल ने कहा कि कांग्रेस का दिल्ली में वैसे भी कोई ज्यादा महत्व नहीं हैं। आप के लोग बार बार यह बोलते रहें है कि भाजपा ने उनको दिल्ली में अंदर कोई काम नहीं करने दिया गया है। इसका मतलब हुआ कि वे खुद मानते हैं कि उन्होंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ अन्य नेताओं के रैलियां और जनसभाओं से पार्टी को काफी फायदा हुआ है।
दिल्ली में एक बार फिर से सातों सीटों पर जीत हासिल करने जा रही भाजपा: विजय गोयल