मो. अनस सिद्दीकी
नई दिल्ली। जैसे जैसे शहरों का विकास हो रहा है वैसे ही जगह काम होती जा रही है, छोटी जगह को किस तरह रहने लायक बनाया जा सकता है और अपनी जरुरत की हर चीज़ को उस घर में सेट किया जा सकता है और किस तरह किस तरह उस घर में पॉसिटिविटी लायी जा सकती है यह काम बहुत मुश्किल है पर जरुरी है क्योकि घर हमे सुकून देता है यह कहना था तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के अंतिम दिन पायल कपूर का जिनका मानना है की आजकल छोटे छोटे पौधो को लगा कर आप अपने घर को खूबसूरत बना सकते हो। इस अवसर पर कॉउंसल जनरल ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ यूनियन ऑफ़ द कोमोरोस के. एल. गंजु, सुप्रीम कोर्ट लॉयर अनूप बोस, आर्किटेक्ट डॉ. हरीश त्रिपाठी, मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, इंटीरियर डिज़ाइनर पायल कपूर, डिज़ाइनर मनीष गुलाटी, आर्किटेक्ट नकुल वर्मा, पैजन्ट विनर किरण संगीता मुरली और जे. पी. सिंह उपस्थित हुए।