नामांकन रैलियों के चलते दिल्लीवासियों को करना पड़ा जाम का सामना


शहजाद
नई दिल्ली। दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में दिल्लीवासियों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार शीला दीक्षित, अजय माकन सहित कई उम्मीदवारों ने आज पर्चा भरा। नामांकन करने से पहले इन नेताओं ने रोड शो किया, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हुई।




ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रैली के कारण नई दिल्ली से पंडित पंत मार्ग, जीपीओ, अशोका रोड और इंडिया गेट होते हुए जामनगर तक जाम की स्थिति बनी रही। खानपुर टी-प्वाइंट से लाडो सराय एमबी रोड पर भी भारी जाम रहा। गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से शकरपुर स्थित पुलिस स्टेशन पर ट्रैफिक की गति काफी धीमी रही। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को भी मनोज तीवारी, डॉ हर्षवर्धन, दिलीप पांडे, राघव चड्ढा सहित कुल 103 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान इन उम्मीदवारों के रोड शो के दौरान भी दिल्लीवासियों को घंटो जाम का सामना करना पड़ा था।


Popular posts