एम.ए. सिद्दीकी
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) में आगामी 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस साल विश्व मलेरिया दिवस की थीम जीरो मलेरिया स्टार्ट विद मी है। इसका उद्देश्य लोगों में जागरुकता पैदा करके मलेरिया के खिलाफ मंद पड़ चुकी लड़ाई को गति देना है। इग्नू का स्कूल ऑफ साइंसेज विश्वविद्यालय के बाबा साहेब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मलेरिया की समस्या से निपटने के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करेगा। इग्नू के कुलपति नागेश्वर राव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसमें प्रख्यात विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। सामान्य जागरुकता के लिए मलेरिया रोकथाम और नियंत्रण पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। मच्छर के जीवन चक्र के विभिन्न चरणों, फॉगिंग मशीन, कीटनाशक जाल और मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के अन्य साधनों को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में इस क्षेत्र में लगे अनुसंधान विद्वान अपने पोस्टर भी प्रदर्शित करेंगे। वहीं दक्षिणी नगर निगम मलेरिया को नियंत्रित करने और उन्मूलन के लिए सामान्य जागरुकता पर पैम्फलेट वितरित करेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की नवीनतम विश्व मलेरिया रिपोर्ट के अनुसार, 2015 से 2017 की अवधि में मलेरिया के मामलों को कम करने में कोई खास लाभ नहीं हुआ है। 2017 में मलेरिया से होने वाली मौतों की संख्या 4,35,000 है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग अपरिवर्तित बनी हुई है। इसके लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।
इग्नू में 25 अप्रैल को मनाया जाएगा विश्व मलेरिया दिवस